Wednesday, January 11, 2017

ऐसे होगी पंजाब की सफाई?



राजधानी दिल्ली कूड़े के ढ़ेर में है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब की सफाई करने के मिशन पर हैं. कैसे मुमकिन हो पाएगा ये?... दिल्ली में सफाईकर्मी बार बार सड़क पर आ जाते हैं, लेकिन जनता के नुमाइंदे इस पर भी  राजनीति करने लगते हैं। केजरीवाल 5 दिनों के लिए पंजाब दौरे पर हैं तो दिल्ली में सफाई कर्मचारी केजरीवाल के विधायकों के घरों के बाहर कूड़ा फैक रहे हैं... उधर आप की पूरी टीम इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है.. कोई कुछ भी कहे लेकिन दिल्ली वाले करे तो क्या करे.?.. क्या वो कूड़े के ढेर को ही अपनी किस्मत समझ नाक पर हाथ रख कर दिन भर घूमते रहे या फिर केजरीवाल दिल्ली की सफाई की ओर भी ध्यान देंगे...इस समय तो हाल ये है कि दिल्ली में जगह जगह लगे कूड़े के ढेरों से आती बदबू से दिल्ली उड़ रही है.