Sunday, January 10, 2016

मौलवी ने लाईव प्रोग्राम में दी गला काटने की धमकी.

मौलवी ने लाईव प्रोग्राम में दी गला काटने की धमकी.

...सुदर्शन न्यूज़ पर प्रसारित हुए कार्यक्रम देश बड़ा या धर्म में मुसलामनों को रिप्रजेंट कर रहे मौलवी मुक्ती एजाज की धमकी की चौतरफा आलोचना हो रही है. मौलवी मुफ्ती एजाज ने सुदर्शन न्यूज़ के स्टूडियों में धमकी दी थी कि जो भी उनके धर्म के खिलाफ बोलेगा वो उसका गला काट देंगे. दरअसल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में निकाले गए मुस्लिमों की रैली में हिंसक झड़पों को लेकर प्रोग्राम रखा गया था. और इस प्रोग्राम में मौलवी मुफ्ती एजाज मुसलामनों के रिप्रजेंटेटर के तौर पर आए थे. वो डिवेट में बात-बात पर भड़क रहे थे.. लेकिन हद तो तब हो गइ जब मुफ्ती एजाज ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी उनसे अपेक्षा नहीं की जा रही थी. बात यहीं खत्म नही हुई, मुफ्ती एजाज उस प्रोग्राम के एंकर तक को धमकाने लगे. मुफ्ती एजाज के ऐसे बयान और बर्ताव का चौतरफा विरोध हो रहा है...उधर बीजेपी के नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने भी ऐसे बयानों की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे बयान देश के लिए घातक हैं. दरअसल पश्चिम बंगाल में रविवार को अचानक करीब 2.5 लाख मुसलमान नेशनल हाइवे नंबर 34 पर उतर आए और हिंसा फैलाने लगे. देखते ही देखते भीड़ ने करीब दो दर्जन गाडि़यों में आग लगा दी और मालदा जिले के कालियाचक पुलिस स्टेरशन पर हमला कर दिया। इस हिंसा की जड़ उत्तरप्रदेश के सपा नेता आजमखान के जुबान में है.. उन्होंने ही पहले कुछ ऐसा बयान दिया था जिसके चलते महौल असहिष्णु हुआ... एक ओर देश में असहिष्णुता को लेकर माहौल गरम है और उसके बाद ऐसी हिंसा और फिर बयान देने वाले लोग कहां तक सहिष्णु हैं...इन सभी घटनाओं के बीच वो लोग भी सोए हैं जो पिछले दिनों अवार्ड लौटाने का रोना रो रहे थे..अब मैं उन सूपरस्टारों से भी सवाल पूछ रहा हूं जिनके बच्चे अखबार पड़ने से भी डरते हैं क्या अब ऐसी खबरों से उन्हें असहिष्णु माहौल नही दिखता.? सवाल ये भी कि आखिर असहिष्णु है कौन?


No comments:

Post a Comment