Saturday, January 2, 2016

पंजाब आतंकियों की पहली पसंद !
 अक्सर जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों में तांडव करने वाले आतंकी अब भारत पर हमले के लिए सिखों की नगरी पंजाब को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. तभी पंजाब में एक के बाद एक हमले हो रहे हैं. पश्चिम में पाकिस्तानी पंजाब, उत्तर में जम्मू और कश्मीर लिए ये राज्य भौगोलिक दृष्टी से तो काफी संपन्न है लेकिन खालिस्तानियों ने पंजाब को हमेशा कमजोर किया है. सत्तर के दशक में पंजाब में अकालियों और खालिस्तानियों के बीच हुए झड़प का फायदा उठाकर कांग्रेस ने अकालीदल का जनाधार ख़त्म करने के लिए जनरैल सिंह भिंडरवाले को ताकत दी, लेकिन भिंडरवाला इतना शक्ति शाली हो गया कि उसने कांग्रेस को ठेंगा दिखाकर अपनी पूरी ताकत खालिस्तान के समर्थन में लगा दी. उधर पाकिस्तान भी खालिस्तानियों की मदद करने लगा जिसका नतीजा ऑपरेशन ब्लू स्टार और इन्दिरा गांधी की हत्या के रूप में भुगतना पड़ा, जिसके जीते जागते सबसे बड़े प्रत्यक्ष दर्शी भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं. अजीत डोभाल ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में पाक आईएसआई के अधिकारी की भूमिका निभाई थी. एक बार फिर अमेरिका, यूरोप जैसे देशों में रह रहे खालिस्तान के पुराने नेता पाकिस्तान के जरिए पंजाब का माहौल बिगड़ने की योजना बनाने  में लगे हैं. वो चाहते हैं की पंजाब में एक बार फिर खालिस्तान की मांग बुलंद हो इसके पीछे राजनीतिक साजिशें भी हो सकती है, पाकिस्तान और isi भी यही चाहता है इसका सबूत पिछले दिनों पंजाब में हुए धार्मिक उन्माद और गुरदासपुर में हुआ आतंकी हमला है. ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर बता दिया था की आतंकी हाफिज सईद ने  isi की मदद से पंजाब में धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के लिए आतंकी भेजे हैं. पाकिस्तान सालों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों को तो पंजाब में खालिस्तानियों को बरगलाता आया है. एक बार फिर पठानकोट के आतंकी हमले ने सबकी पोल खोल दी है. देश का राजनीतिक प्रतिपक्ष सरकार की विदेश नीति और मोदी के अफगानिस्तान से बाया पाकिस्तान होते हुए भारत आने को जिम्मेदार ठहरा रह है. पंजाब सरकार इसे सडयंत्र मान रही है . इन सभी घटनक्रमों के बीच पंजाब निशाने पर है. और आतंकी सेना की वर्दी पहनकर एयरफोर्स के एयरबेस तक पहुच रहे हैँ. भारतीय सेना में isi के जासूस सरकारी पैसे पर काम कर रहे हैं और खुफिया जानकारी पाकिस्तान पंहुचा रहे हैँ, ऐसे में आप किसे जिम्मेदार मानोगे? जब आतंक के लिए इतने लोग काम कर रहे हैं, अगली बार फिर पंजाब की धरती पर अगर पाकिस्तानी आतंकी दिखते हैं तो ज्यादा आश्चर्य नहीं होगा.।

No comments:

Post a Comment